- गुडविल ट्रेवल्स के कंडक्टर और ड्राइवर से हो रही पूछताछ
- बड़े पैमाने पर गुटखे का कारोबार फ़ैल रहा
- बस ,ट्रैवेल्स के जरिये तस्करी के प्रमाण में बढ़ोतरी
- गुटखा और गांजा की तस्करी रोकने में नागपुर पुलिस नाकाम
नागपुर :- नागपुर शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा , गांजा , एमडी की तस्करी होने की जानकरि सामने आयी है। नागपुर शहर में यह ड्रग्स का काला कारोबार फल फूल रहा है। बस , ट्रेवल्स के जरिये इनकी तस्करी अलग अलग राज्यों में की जा रही है। हाल ही में यशोधरा पुलिस को गांजा , गुटखा और एमडी की तस्करी बस , ट्रावेल्स के माध्यम हो रही है ऐसी गुप्त जानकारी प्राप्त हुयी , जिसके आधार पर यशोधरा पुलिस ने जाल बिछाकर गुडविल ट्रावेल्स के कंडक्टर और ड्राइव्हर दोनों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। और ट्रवेल्स की तलाशी कर प्रतिबंधित गुटखा तकरीबन ढाई लाख से ज्यादा माल बरामद किया। बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के नजरो से नदारद है या यु कहे की पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। शहरों के भीतर ड्रग्स खरीदी बिक्री के प्रमाण बढ़ रहे है। एक सवाल यह खड़ा होता है की नागपुर पुलिस क्यों नहीं रोकती है गुटखा , एमडी ड्रग्स , गांजा की वाहतूक को टोल नाके पर? अगर ऐसी ड्रग्स को पहले से ही तलाशी कर उन्हें रोक दिया जाए तो इसके प्रमाण कम हो जायेंगे और मुख्य आरोपियों को पकड़ने में आसानी होंगी
इसके पूर्व भी महा न्यूज़ ७ ने MP , छत्तीसग़ढ से आ रही रही गुटखा , गांजा , एमडी की तस्करी होने की खबरे प्रकाशित की थी। महा न्यूज़ ७ लगातार इस तरह की खबरों को आम जनता तक पोहोंचा रहा है। ड्रग्स के कारोबार में शामिल मुख्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। नागपुर शहर में बड़े पैमाने पर गुटखे का कारोबार शुरू है। ट्रैवेल्स और बस के जरिये ड्रग्स की आये दिन तस्करी की जा रही है। इस करवाई में पकड़े गए गुडविल ट्रावेल्स के कंडक्टर और ड्राइव्हर दोनों भी पुलिस के गिरफ्त में है और पुलिस लगातार आगे की जाँच में जुटी है।
- रिंकू पानतावणे, नागपुर