Home » Chandrapur : पालक मंत्री के आश्वासन पर 14 घंटे बाद घर लौटी महिलाएं

Chandrapur : पालक मंत्री के आश्वासन पर 14 घंटे बाद घर लौटी महिलाएं

दिनभर किचन कीट पाने के लिए करती रही संघर्ष

by Maha News 7
0 comment
Chandrapur Women

चंद्रपुर : कामगार कल्याण विभाग की ओर से बांटे जा रहे पेटी व अन्य घरेलू साहित्य का कीट लेने पूरे जिले से बल्लारपुर नाट्यगृह में पहुंचे हजारों महिला पुरुष कामगारों को अव्यवस्था के चलते कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा. सभागृह में किट उपलब्ध न होने के बाद भी समय पर उचित निर्णय नहीं लिया गया. भीड़ देखकर कामगार विभाग तथा कीट उपलब्ध करने वाला ठेकेदार तथा मैनेजर मौके पर उपलब्ध ही नहीं हुए. जिसकी वजह से नाट्यगृह मैं मौजूद नगर परिषद के मुख्याधिकारी विशाल बाघ तथा थानेदार सुनील गाड़े कोई ठोस फैसला लेने में समर्थ दिखे.

सुबह 4:00 बजे से ही पहुंची महिलाएं कीट लिए बिना जाने को तैयार नहीं थी. कई घंटे बाद भी महिलाओं के टस से मस न होने तथा जिले भर में कई तरह की अफवाहे फैलने पर राज्य के वन, संस्कृति मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Munganttiwar) मोबाइल कॉल से महिलाओं के संपर्क में आए. उन्होंने सबकों संबोधित करते हुए कहां कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा गलत जानकारी फैला देने से यह स्थिति पैदा हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि इ के लिए जो भी जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई होगी और सभी पात्र लोगों को उनके तहसील में ही किट का वितरण किया जाएगा. इसकी सूचना उन्होंने जिलाधिकारी को दे दी है. पालक मंत्री का आश्वासन मिलने के बाद करीब 14 घंटे बाद महिलाएं अपने घर लौटी.

 

You may also like