Home » दक्षिण -पश्चिम से फडणवीस बचा पाएंगे अपनी कुर्सी? या फिर प्रफ्फुल पाटिल दिखाएंगे कुछ कमाल !

दक्षिण -पश्चिम से फडणवीस बचा पाएंगे अपनी कुर्सी? या फिर प्रफ्फुल पाटिल दिखाएंगे कुछ कमाल !

देवेंद्र फडणवीस और प्रफुल्ल पाटिल के लिए आरपार की स्थिति

by Maha News 7
0 comment
Prafulla Gudadhe Patil - Devendra Fadnavis

नागपुर :- महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजने के बाद आदर्श आचार संहिता भी लागु हो गई है और सभी राजनितिक पार्टिया अपनी-अपनी चुनावी प्रचार के लिए जोरो-शोरो से तैयारियों में लग गई है. नागपुर जिले की अगर बात करे यहा पर कुल १२ विधानसभा क्षेत्र है। जिनमे ६ शहरी और ६ ग्रामीण की है. ग्रामीण की बात करे तो जिनमे काटोल,उमरेड , सावनेर, कुही , हिंगना और रामटेक शामिल है. शहर की बात करे तो इनमे नागपुर दक्षिण-पश्चीम , दक्षिण ,पश्चिम , उत्तर नागपुर, मध्य नागपुर और पूर्व नागपुर शामिल है. सभी विधानसभा क्षेत्र अपना-अपना एक अलग वर्चस्व और अलग इतिहास रखते है. शहर की बात करे तो यहां का दक्षिण- पश्चिम विधानसभा क्षेत्र इसलिए अपना वर्चस्व बनाए हुए है क्योकि यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नए से भौगोलिक जरुरत के हिसाब से बनाया गया है, और यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के उपमुख्यमंत्री यही से आते है. यहां पर साल २००९ तक कांगेस का गढ रहा है २००९ के बाद यहा भाजपा ने अपना गढ़ बना लिया है. जो अब तक कायम है. हालांकि लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आये और उनमे भाजपा का जो विदर्भ से ग्राफ घटा है उससे भाजपा की चिंता मात्र बढ़ी है. बावजूद इसके इस बार भी भाजपा ने फिर एक बार देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को उम्मीदवारी देकर उनपर पूरा विश्वास जताया है. यहां से फडणवीस के खिलाफ लड़ने माविआ एक बड़ा चेहरा चाहती थी. उन्होंने यह से प्रफ्फुल गुडधे पाटिल (Prafulla Gudadhe Patil) को फडणवीस के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. अब यह सीधा और कड़ा मुकाबला देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ प्रफुल्ल गुडधे पाटिल के बिच साफ है . जातिगत समीकरण देखे तो इस निर्वाचन क्षेत्र में ओबीसी मतदाता और ज्यादातर कुनबे मतदाता अधिक है. अब देखना होगा देवेंद्र फडणवीस अपनी कुर्सी सलामत रख पात्र है या फिर प्रफुल्ल गुडधे कुछ न्य कमाल कर दिखते है.

यह समाचार भी पढे : काँग्रेसचे माजी मंत्री अनिस अहमद यांचा ‘वंचित’ मध्ये प्रवेश !

You may also like