Home » महायुति और मविआ का एनकाउंटर करेंगे : बच्चू कडु

महायुति और मविआ का एनकाउंटर करेंगे : बच्चू कडु

by Maha News 7
0 comment
Bachchu Kadu

नागपुर :- विधानसभा चुनाव से पहले बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने तीसरे गठबंधन का प्रयोग किया है. गुरुवार को पुणे में तीसरे गठबंधन की बैठक होने के बाद आज नागपुर पहुंचे बच्चू कडु ने संवाददाताओं से बात करते हुए सत्ताधारी महायुति और विपक्ष के महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) चेतावनी दी. जनता महायुति (Maha yuti) और महाविकास आघाडी से तंग आ चुकी है. हम जनता को नया विकल्प दे रहे है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीसरा गठबंधन विकल्प होगा या नहीं, यह जल्द ही सामने आ जाएगा। इस दौरान उन्होंने दावा किया की महायुति और महाविकास आघाडी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 4 नवंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी, एक बड़ा विस्फोट होगा.

लोग महायुति और महाविकास आघाडी से तंग आ चुके हैं। इन दोनों के बीच सीट आवंटन को लेकर नोकझोंक शुरू है. बीजेपी और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलु हैं. अर्थव्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने दावा किया है कि तीसरे मोर्चे के मौके पर जनता उनके साथ रहेगी. उम्मीदवारों की ताकत से ज्यादा महत्वपूर्ण है राजनीति. 4 नवंबर को सब कुछ साफ हो जाएगा और एक बड़ा विस्फोट देखने को मिलेगा. उम्मीदवारों द्वारा आवेदन वापस लेने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को मुझ पर भरोसा है और मैं वहां से ही लड़ूंगा। मैं राजन तेली या उसके बारे में नहीं जानता। आपने खबर चलाई कि मेरी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुई, मैं मुख्यमंत्री के घर गया ही नहीं। हम महायुति और महाविकास आघाडी दोनों का एनकाउंटर करेंगे. हम चुनाव में इस मुद्दे पर जनता को साथ लेकर चलेंगे. हम अच्छे उम्मीदवार और अच्छे निर्वाचन क्षेत्र देखेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन और गठबंधन दोनों को देखना चाहिए.

  • महा 7 न्यूज़ के लिए विजय गावंडे की ब्यूरो रिपोर्ट, नागपुर

यह समाचार भी पढे : मविआ में 260 सीटों पर सहमति, 28 सीटों पर खींचतान

You may also like