- जीत पक्की है, कमल खिलाकर रिकॉर्ड बनाएंगे..
गोंदिया :- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने गुरुवार को गोंदिया से महायुति के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से हजारों के जनसैलाब में उमड़े चाहनेवालों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
इस दौरान महायुति के दल से भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. परिणय फुके, भाजपा जिलाध्यक्ष येशुलाल उपराडे, वीरेंद्र (बालाभाऊ) अंजनकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, एनसीपी जिलाध्यक्ष प्रेमकुमार रहांगडाले, शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, आरपीआई गट के भाऊ गजभिये, मुनेश रहांगडाले, भाऊराव ऊके, छत्रपाल तुरकर एवं पिरिपा कवाड़े गुट के नेतागन सहित महायुति के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
विधायक विनोद अग्रवाल के नामांकन के लिए हजारों की संख्या में बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ स्वागत लॉन में इकट्ठा हुए। जनता के विधायक विनोद अग्रवाल ने घर से निकलने पूर्व अपनी आराध्य देवी ” माँ मांडोदेवी” की पूजा अर्चना की, और बाद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर पहुंचकर डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इनके साथ विनोद अग्रवाल ने नगर परिषद में स्व. मनोहरभाई पटेल के प्रतिमा पर भी माल्यर्पण कर नमन किया।
नामांकन जुलूस के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी व परिवार के सदस्य मौजूद थे। उनकी पत्नी ने इस मौके पर कहा कि इस बार फिर से.. ‘दिल से कहो विनोद अग्रवाल फिर से’ की आवाज बुलंद की।
भाजपा के नेताओं ने जोर देते हुए कहा जनता के आमदार ने मात्र 5 सालों में क्षेत्र की तस्वीर बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया है। जितना अतुलनीय काम उन्होंने किया है वो 27 सालों में नहीं हुआ। गोंदिया की जनता पूरी तरीके से जनता के आमदार के साथ है।