सावनेर:-“नवंबर को नयी मोटरसायकल की पुजा करणे अपने साथीयोके साथ कोराडी तथा बाबा ताजुद्दीन के दर्शन को आये नागपुर सीरसपेठ निवासी प्रियांशु दिनेश वांडरे 21 की कन्हान नदीके गहरे पाणीमे डुबने से मौत होनेकी घटना उजागर हुयी प्राप्त जानकारीके अनुसार मु्तक प्रियांशु अपने आयुष इंगोले व मयुर ठवकर इन दो साथीयोके साथ नागपुरसे कोराडी माँ जगदंबा के दर्शन कर वाकी स्थीत बाबा ताजुद्दीन के दर्शन तथा मोटरसायकल की पुजा करणे हेतू दि. 3 नवंबर को वाकी पहुचकर बाबा ताजुद्दीनके दर्शन कर करीब 4-00 बजे वाकी दरगाहसे कुछ दुरीपर बहनेवाले कन्हान नदीके कीनारे पहुचे तथा प्रियांशु नहाने हेतू नदीमे उतरकर नहाने लगा उसे नदीके गहरे पाणीका अंदाजा ना होनेसे वह गहरे पाणीमे डुबता चला गया. कीनारेपर बैठे उसके दोस्तोको कुछ समझ आये उससे पहले ही छटपटाने लगा उसकी छटपटाहट देख उसके दोस्तोने उसे बचानेके प्रयास कीये लेकीन वे नाकाम सीध्द होते देख वे शोरगुल करणे लगे.उनकी आवाजे सुन आसपासके लोग इकठ्ठा हुये तथा घटनाकी जानकारी खापा पोलीस को देते हे थानेदार विशाल गीरी अपने दलबलके साथ घटनास्थल पहुचकर हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड तथा स्थानिक गोताखोरोकी मदतसे मु्तकका शव ढुंढनेकी कोशीशे की लेकीन शाम होनेसे अंधेरा गहरता देख खोजबीन कार्य रोका गया था. दि. 4 नवंबर को सुबह शुरु कीये गये खोजबीन कार्यमे मु्तक प्रियांशु का शव प्राप्त होते ही उसे हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बनसोड तथा सहयोगीकी सहायतासे शवविच्छेदन हेतू रवाना कीया
वही खापा थानेदार विशाल गीरी कन्हान नदीके वाकी स्थीत डोहमे निरंतरतासे घटीत होनेवाली दुखःद घटनाओपर चिंता जाताते हुये कहा की उक्त स्थान पर खापा पोलीस व उनके प्रयासोसे अनेक जगहोपर आगे डोह होने तथा वहा न जानेके सतर्कता फलक लगाये गये है.फीर लोग अनजाने वहा पहुचकर अपनी जान गवा रहे है.यह चिंता का विषय है.तथा वाकी दरबार दर्शनार्थ पहुचनेवाले सैलानीयोसे अनुरोध कीया है की वे ऐसे स्थानोपर जानेसे बचे जहा खुदकी जानको खतरा हो.
खापा पोलीस स्टेशन के थानेदार विशाल गीरी के मार्गदर्शनमे जाँच अधिकारी प्रमोद बनसोड, मंगेश भालेराव, पन्नलाल पटवले, अक्षय आदी कर रहे है.
- संवाददाता किशोर ढुंढेले सावनेर