- सुबह से मतदान केन्द्रो पर लग रही है कतारे
सावनेर :- समुचे महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव हेतु आज मतदान हो रहा है. मतदाताओ मे सुबहसेही भारी उत्साह दिखाई पड रहा है. महाराष्ट्र की सबसे चर्चीत तथा हाँट सीट के रुप मे सावनेर विधानसभा क्षेत्रको देखा जा रहा है. जहा दोनो पक्षोके कार्यकर्ताओ व्दारा बुथ लगाकर मतदाताओ को उनके क्रमांक की पर्चीया दी जा रही है. कुछ बुतोपर इलेक्ट्रॉनिक मशीनोव्दारा भी भाजपा प्रत्याशी के श्लोगन कामगीरी दमदार की पर्चीया दीये जानेसे वातावरण गरमाया हुआँ है. वही इसी श्लोगन की टीशर्ट पहने कार्यकर्ते घुमते नजर आरहे है जीसकी शिकायत सावनेर कलमेश्वर विधानसभा चुनाव अधिकारी तथा तहसीलदार सावनेर को की जारही है. शिकायत प्राप्त होते ही चुनाव अधिकारी हरकत मे आकर उक्त मशिन जप्त कीये जाने तथा बुथोसे हटाने की कारवाई करणे मे जुट गये है.
सुबहसे लगती मतदाताओकी कतारोसे इस चुनावमे मत प्रतिशत बढनेका अनुमान लगाया जारहा है. वही बढते मत प्रतिशत का लाभ सत्ताधारी को होता है या विपक्ष को होता है यह कह पाना फीलहाल मुश्कील नजर आरहा है.
सुबह 11-00 बजे तक 20.50 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी सावनेर कलमेश्वर विधानसभा चुनाव अधिकारी ने दी.
- संवाददाता किशोर ढुंढेले, सावनेर