Home » पश्चिम नागपुर से जित तय : नरेंद्र जिचकार

पश्चिम नागपुर से जित तय : नरेंद्र जिचकार

by Maha News 7
0 comment
Narendra Jichkar

नागपुर :- मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) की घोषणा की. जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार चुनाव कार्य में जुट गये हैं. इसी तरह पश्चिम नागपुर सीट से कांग्रेस नेता नरेंद्र जिचकार (Narendra Jichkar) ने चुनाव लड़ने की ठान ली है. उन्होंने एक तरफ कांग्रेस के वर्तमान विधायक विकास ठाकरे और दूसरी तरफ बीजेपी जैसी मजबूत पार्टी के उम्मीदवार को हराने के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. इन सभी मुद्दों पर महा7 न्यूज ने उन से विस्तृत बातचीत की.

महा 7 न्यूज़ से चर्चा करते हुए जिचकार ने असंख्य मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा की, मै निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहा हु ये तर्कसंगत नहीं. निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कॉंग्रेस पार्टी (Congress Party) का काम रहा हु. पश्चिम नागपुर से उम्मीदवारी के लिए पार्टी को आवेदन किया है.

कॉंग्रेस पार्टी बड़े दिल वाली पार्टी है. इससे पहले भी पार्टी को छोड़ चुके नेताओं को उम्मीदवारी दी गई है. मुझे विश्वास है की पार्टी की और से मुझे पश्चिम नागपुर से उम्मीदवारी मिलेगी. पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम नागपुर में सामाजिक कार्य कर रहा हु. जनता का मुझे काफी समर्थन मिल रहा है. पद पर न रहते हुए भी बेरोजगारी की चुनौती को देखते हुए मैंने साढ़े पांच हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है और अगले 5 सालों में 5000 लोगों को रोजगार दूंगा. शिवशाही महोत्सव और संविधान जागर के माध्यम से फुले-शाहू-अम्बेडकर के आदर्शों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को हल करने का मेरा मुख्य उद्देश्य है। राजनीति मेरा व्यवसाय नहीं है यह समाज सेवा का एक माध्यम है। मेरे प्रतिस्पर्धक को ने मुझ पर हमला करवाया मुझे किसी भी हाल में रोकना चाहते हैं. लेकिन मैं नहीं रुकूंगा चुनाव लडूंगा। मुझे विश्वास है इस बार पश्चिम नागपुर से मेरी जित तय है.

यह समाचार भी पढे : 23 नवंबर को स्पष्ट होगा महाराष्ट्र में किसकी होगी सरकार

You may also like