Home » पूरे विदर्भ में सुनाई देगी तुतारी की गूंज – अनिल देशमुख

पूरे विदर्भ में सुनाई देगी तुतारी की गूंज – अनिल देशमुख

by Maha News 7
0 comment
Anil Deshmukh

नागपुर :- भाजपाप्रणीत सरकार की गलत नीति के कारण किसानों की कमर पूरी तरह टूट गयी है. महंगाई के कारण आम लोग परेशान हैं. इसे देखते हुए आम जनता के सवालों को लेकर एनसीपी शरद चंद्र पवार (Sharad Pawar) पार्टी की ओर से “व्याहाड-मोवाड संघर्ष मेरे किसानों का” यात्रा निकाली जाएगी, ऐसी जानकारी पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और उनके पुत्र सलिल देशमुख ने आज नागपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनिल देशमुख ने कहा की विदेशों से बड़ी मात्रा में कपास का आयात करने के कारण यहाँ के किसानों के कपास को उचित दाम भाव नहीं मिल पाता है। इस समय संतरा और मौसंबी के दाम गिर रहे है. पहले बांग्लादेश में संतरे भेजने पर 18 रुपये का टैक्स लगाया जाता था. जो की अब 108 रुपये कर दिया गया. इससे संतरे की फसल अच्छी नहीं होने से किसानों को दाम नहीं मिल पा रहा है. सोयाबीन तेल और सोयाबीन खली का उत्पादन बड़ी मात्रा में हो रहा है इसलिए सोयाबीन को भाव नहीं मिल पा रहा है। नुकसान के बावजूद किसानों को कोई मदद नहीं मिलती. उत्पादन की साधारण लागत तय नहीं है, जिससे किसान कर्जा लेने पर मजबूर हो रहे है। खाने के तेल से लेकर नमक तक सभी वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार ने भी इसे नजरअंदाज किया. किसानों की समस्याएं जानने के लिए व्याहाड से मोवाड तक यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा 6 दिनों में 70 गांवों को कवर करेगी। सभाएं कर नागरिकों से संवाद साधा जाएगा.

यह समाचार भी पढे : पश्चिम नागपुर से जित तय : नरेंद्र जिचकार

You may also like