अंबाझरी:-गोकुलपेठ के एक सर्विस सेण्टर में कंपनी मैनेजर ने ही कमपनी को ३५ लाख तक की चपत लगा दी. जी है। दरअसर यह कमपनी मैनेजर कंपनी में डेढ़ साल पहले चपत लगते की इरादे से ही जॉइंट हुआ और अपने साथ २ कर्मचारियों को भी काम पर लगाया। जिसके बाद सभी ने मिलकर कंपनी को लॉस में होने का एहसास दिलाया. हलाकि कंपनी का क्यूआर कोड ग्राहकों को न देते हुए मैनेजर ने अपने अकॉउंट में सभी लाभ प्राप्त किये. जब मालिक को गड़बड़ी का पता चला तब पूरा मामला उजागर हुआ। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मैनेजर प्रभाकर शालिकराव धोरे, और हर्षल कृष्ण घागरे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
- कंपनी के क्यूआर कोड की बजाय खुद के अकाउंट पर लाभ किया प्राप्त