नागपुर :- २० समीट के दौरान शहर का सौदर्यीकरण करने के लिए लगाए गए स्ट्रीट लाइट को भी चोरो ने नहीं बकशा और चोर लिए. अब इस स्ट्रीट लाइट चोर को पुलिस ने गोंदिया से अरेस्ट किया है जिसका नाम राजेश बोरे है जिसके पास से 21 हजार का माल बदामद कर पुलिस जांच कर रही है.