Home » साकोली की जनता के लिए नई उम्मीद-सोमदत्त करंजेकर का सामाजिक कार्य और संकल्प

साकोली की जनता के लिए नई उम्मीद-सोमदत्त करंजेकर का सामाजिक कार्य और संकल्प

साकोली विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार सोमदत्त करंजेकर का दौरा 

by Maha News 7
0 comment
Somdutt karanjekar
  • रोजगार मेले के माध्यम से 1000 छात्रों को नौकरी दिलाने का काम

भंडारा :- चुनाव की तारीख पास आतेही ,  साकोली विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार सोमदत्त करंजेकर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उनके सामाजिक कार्य और जनता के लिए किए गए वादे साकोली के मतदाताओं के बीच एक नई उम्मीद की किरण लेकर आए हैं।

सोमदत्त करंजेकर ने अब तक साकोली विधानसभा क्षेत्र के  दृष्टिबाधित लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए हैं। साथ ही,  मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क कराए हैं और  अधिक लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई है। इसके अलावा, उन्होंने 1,000 विद्यार्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी दिलाने का काम किया है।

करंजेकर ने अपने संकल्प पत्र में कुल 21 मुद्दों पर योजनाएं बनाई हैं, जो विशेष रूप से किसानों, युवाओं और महिलाओं को समर्पित हैं। वे कहते हैं कि उनका उद्देश्य साकोली विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना है और युवाशक्ति और मातृशक्ति को सशक्त करना है।

  • रिपोटर :क्रिष्णा बावनकुळे भंडारा

You may also like