- कलमना रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी
नागपुर : भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किस तरह से नैरेटिव बदल जाते हैं इसकी मिसाल ट्रेन दुर्घटनाएं हैं। पहले भी ट्रेन दुर्घटनाएं होती थीं लेकिन शायद ही किसी हादसे के बाद कहा जाता था कि साजिश के तहत दुर्घटना कराई गई है। भाजपा की सरकार में भी काफी समय तक ऐसा नहीं कहा जाता था। लेकिन आईएएस अधिकारी रहे अश्विनी वैष्णव जब से रेल मंत्री हुए हैं तब से हादसों का पूरा नैरेटिव बदल गया है। अब कहीं भी ट्रेन दुर्घटना होती है तो उसमें घायलों या मरने वालों की सूचना से पहले यह खबर आती है कि साजिश के तहत ट्रेन दुर्घटना को अंजाम दिया गया है।तजा घटना नागपुर से भी सा,मने आयी है.
22 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2 बजे के करीब शालिमार एक्सप्रेस कामठी के पास पटरी से उतर गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन सौभाग्य से कोई गंभीर चोट नहीं आई। रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खामी का संदेह जताया जा रहा है। इस घटना के चलते नागपुर-हावड़ा मार्ग कुछ घंटों के लिए बाधित रहा, लेकिन जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ गई।