Home » अनिल देशमुख पर हमले के बाद फूटा संजय राउत का गुस्सा, कहा…

अनिल देशमुख पर हमले के बाद फूटा संजय राउत का गुस्सा, कहा…

by admin
0 comment
Sanjay Raut

अनिल देशमुख (Anil Desmukh) पर कल नागपुर में हमला हुआ था. बहुत क्रूर हमला हुआ। वह खून से लथपथ थे. जब यह हमला हो रहा था तो बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस हमले का उद्देश्य राज्य के पूर्व गृह मंत्री की हत्या करना था। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या कर दी गई। गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के नागपुर में यह सब होता है। ये हैं राज्य में कानून-व्यवस्था की समस्याएं। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ”देवेंद्र फड़नवीस और मिंधे सरकार इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

चुनाव अवधि के दौरान, राज्य के प्रशासन के सभी तंत्र चुनाव आयोग के पास होते हैं। फिर भी इस भाजपा काल में गृह मंत्री का आदेश चलता है. क्योंकि चुनाव आयोग उनके हाथ में है। वे सामंजस्य बनाकर काम करते हैं. देवेन्द्र फडनवीस को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।’ संजय राऊत ने आलोचना करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था रसातल में चली गयी है.

ये महाराष्ट्र के लिए चौंकाने वाला मामला है

कल सुबह से चुनाव होगा. हम चिंतित हैं। आज रात तक कितने विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं को धमकाया जाएगा और उन पर हमला किया जाएगा। हमें इस बात की चिंता है कि कितने लोगों पर झूठा आरोप लगाया जाएगा।’ पूरे प्रदेश में इस प्रकार की शुरूआत हो गई है। आज सुबह उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई। अनिल देशमुख से फोन पर चर्चा की. संजय राउत ने कहा, ये कल की बात है जिसने महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया।

‘देखो देशमुख का सिर कितना फट गया है’

“भाजपा कहती है, यह एक स्टंट है। हमने नरेंद्र मोदी से स्टंट नहीं सीखा है. ये स्टंट हमेशा आपके नेताओं, प्रधानमंत्रियों द्वारा किया जाता है। देखिये देशमुख का कितना सिर फट गया है। देखिये कैसे हुआ है सिर पर हमला। काटोल में देशमुख के चिरंजीव खड़े हैं, वे निर्वाचित हो रहे हैं। बीजेपी का ये हथकंडा काम कर रहा है। ऐसा माहौल महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं हुआ. यह देवेंद्र फड़नवीस, अमित शाह के समय में हुआ”, संजय राउत ने आलोचना की।

ही बातमी पण वाचा : माजी गृहमंत्री अनिल देशमुखांच्या गाडीवर दगडफेक करत जीवघेणा हल्ला

You may also like