Home » शहर में एम.डी ड्रग्स की बिक्री छुपते -छुपाते जारी

शहर में एम.डी ड्रग्स की बिक्री छुपते -छुपाते जारी

हुडकेश्वर पुलिस ने 3 आरोपियों को मुद्देमाल समेत पकड़ा

by Maha News 7
0 comment
Hudkeshwar md

हुडकेश्वर:-शहर को नशामुक्त बनाने का नागपुर पुलिस का सपना कब पूरा होगा ये कहा नहीं जा सकता क्योकि शहर में छुपते छुपाते एम.डी ड्रग्स की बिक्री चलती रहती है। इसे ही ओम कॉलनी से 3 आरोपियों को एम् दी ड्रग्स की बिक्री करते पकड लिया.जिनके नाम सय्यद राजीक सय्यद अकील वय
२) सय्यद साजिद सय्यद अकील उम्र २९,मोहम्मद सलीम उर्फ सोनू नॉटी अवलिया नगर ताजबाग निवासी है.इस करवाई में कुल 6,21,000/- रू चा मुद्देमाल जब्त किया गया है आगे की जांच पुलिस कर रही है.

You may also like