Home » आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नागपुर पुलिस का रूटमार्च

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नागपुर पुलिस का रूटमार्च

शांतिपूर्ण व भयविरक्त तरीकेसे वोट करने की नागरिकोसे से अपील

by Maha News 7
0 comment
Nagpur Police Route March
  • क्रिमिनल डोमिनेटेड एरिया में पुलिस ने दिखाया अपना दमखम

नागपुर :- आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिस प्रकार से राजनेता कार्यकर्त्ता तैयारी में जुट गए उसी प्रकार पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारी में है. नागपुर शहर में शांतिपूर्ण व भयविरक्त तरीकेसे वोटिंग हो इस लिए पुलिस ने शांतिपूर्ण व भयविरक्त तरीकेसे वोट करने की नागरिकोसे से अपील की है. शहर के क्रिमिनल डोमिनेटेड एरिया में पुलिस ने अपना दमखम दिखाते हुए रूटमार्च किया. किसी भी प्रकार के लालच में ना पड़ते हुए भयमुक्त तरीकेसे मतदान करने के लिए भी आवाहन किया गया. आवले बाबू लष्करिबाद और नाइक तालाब पांचपावली ऐसी २ जगह पर आज रूटमार्च निकला गया. जिसमें नागपुर पुलिस समेत सीआरपीएफ के जवान भी भरी संख्या में शामिल हुए।

You may also like