- क्रिमिनल डोमिनेटेड एरिया में पुलिस ने दिखाया अपना दमखम
नागपूर :- आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिस प्रकार से राजनेता कार्यकर्त्ता तैयारी में जुट गए उसी प्रकार पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारी में है. नागपुर शहर में शांतिपूर्ण व भयविरक्त तरीकेसे वोटिंग हो इस लिए पुलिस ने शांतिपूर्ण व भयविरक्त तरीकेसे वोट करने की नागरिकोसे से अपील की है. शहर के क्रिमिनल डोमिनेटेड एरिया में पुलिस ने अपना दमखम दिखाते हुए रूटमार्च किया. किसी भी प्रकार के लालच में ना पड़ते हुए भयमुक्त तरीकेसे मतदान करने के लिए भी आवाहन किया गया. इस रूटमार्च में नागपुर पुलिस समेत सीआरपीएफ के जवान भी भरी संख्या में शामिल हुए।