Home » Akola : आगामी विधान सभा चुनाव मे आरक्षण अहम मुद्दा होंगा – प्रकाश आंबेडकर

Akola : आगामी विधान सभा चुनाव मे आरक्षण अहम मुद्दा होंगा – प्रकाश आंबेडकर

वंचित बहुजन आघाडी सुप्रीमो ने जनसमुदाय को किया संबोधीत

by Maha News 7
0 comment
Prakash Ambedkar

अकोला :- अकोला मे धम्म चक्र परिवर्तन दिन बडे उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमे अकोला समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बडी संख्या मे लोग शामील हुए । यह पर्व हर वर्ष बढे उत्साह के साथ मनाया जाता है इस वर्ष भी बडे उत्साह के साथ यह पर्व मनाया गया। जिसमे विभीन्न परिसरों से बौध्द समाज के लोगो ने रैली निकाली तथा आखाडे भी शामील हुई। सभी के चेहरो मे खुशी देखने को मिल रही थी। पश्चात सभी रैली मे शामील होकर अकोला क्रिकेट क्लब के मैदान मे पहुंचें जहांपर वंचित बहुजन आघाडी सुप्रीमो बालासाहेब आंबेडकर (Prakash Ambedkar) द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मार्गदर्शन किया गया जिसमे कहा गया की, आगामी विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) यह आरक्षण के ईद गिर्द घुमेंगा इस चुनाव मे आरक्षण ही अहम मुद्दा रहेंगा। देश की जनता ने केंद्र सरकार को सबक सिखाया है। जिसके पश्चात देश मे अब भी लोकशाही टिकी हुई है। अगर इसबार जनता सबक नही सिखाती तो देश मे हुकूशाही का दौर होता इसप्रकार टोला भी प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा को लगाया है।एससी, एसटी व ओबीसी को अपना आरक्षण बचाने के लिए लडना होंगा। पिछड़ा वर्ग समुदाय के आरक्षण के साथ-साथ ओबीसी आरक्षण पर भी हमला किया जा रहा है। बालासाहेब आंबेडकर भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित ६८वें धम्म चक्र प्रचार दिवस को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। जारांगे पाटिल ने ओबीसी कोटे से आरक्षण की मांग की. लेकिन यह ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय है. ओबीसी समाज को जागना चाहिए और आरक्षण बचाने के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ओबीसी की लड़ाई वंचित बहुजन अघाड़ी लड़ रही है, उन्होंने अकोला में भी अपील की.

  • अकोला प्रेस रिपोर्टर गुलाम मोहसीन

You may also like