- 2 साल से पड़ोसियों में झगडे का यशोधरा नगर पुलिस नहीं निकाल पा रही हल
नागपूर :- पड़ोसियों में २ साल से चल रहे झगडे का पुलिस हल नहीं निकाल पा रही है. मामला है यशोधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंचवटी नगर का जहा सतीश बघेल नामक व्यक्ति पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के साथ गालीगलौज और मारपीट पर उतर आता है. जिसमे सतीश बघेल के परिवार वाले , सतीश की माँ, बहन, और पापा भी शामिल है. जो पड़ोस में रहने वाले परिवार को परेशान कर रहे है. इस सम्बन्ध दोनों पक्षों की और से कई बार थाने में शिकायत भी दर्ज कराइ गयी है लेकिन पुलिस कुछ खास करवाई करते नजर नहीं आ रहे. खास बात यह है की सतीश बघेल यह रेकॉर्ड का आरोपी है और वह परिसर में भी दबगई दिखता है. पडोसी पीड़ित परिवार ने अपनी आपबीती बताई और पुलिस से कड़ी करवाई की मांग की है.
यह समाचार भी पढे : ओयो होटल में चल रहे देह व्यवसाय का पर्दाफाश