Home » शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

पूछताछ के दौरान बहन व खुद के साथ हुए ३ दुष्कर्म मामले की दी जानकारी

by Maha News 7
0 comment
Nagpur rape of a minor

नागपुर :- सोशल मिडिया साईट पर पहचान और प्रेमसबंध के चलते आरोपी द्वारा किशोरी की उम्र पूर्ण होने के बाद शादी करने का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध प्रस्थापित करने के खिलाफ किशोरी ने पुलिस में शिकायत डार्क कराई है. जिसमे २ आरोप्यो को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वही १ नाबालिग फरार है.  यही पर आकर यह मामला खत्म नहीं होता तो किशोरी से पूछताछ के दौरान और भी २ दुष्कर्म के मामले सामने आये है. १ साल पूर्ण किशोरी के घर उसकी बुआ की लडकी रहती थी जिसका एक लड़के से प्रेमसम्बन्ध था जिसने लड़की के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और उसके प[होतो वीडियो आरोपी ने अपने भाई से निकलवाए. यह सब किशोररी ने देख लिया। किशोरी ने सब देख लिया यह भी आरोपी के भाई ने देख लिया जिसके बाद किशोरी के भी साथ आरोपी ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया. इस मामले में भी पुलिस गणाः जांच कर करवाई करने के तयारी में है.

यह समाचार भी पढे : दगडाने ठेचून पानठेला चालकाची निर्घृण हत्या

You may also like