Home » उत्तर नागपुर के निर्दलीय उमीदवार रमेश बाबूराव फुले को जीत का विश्वास

उत्तर नागपुर के निर्दलीय उमीदवार रमेश बाबूराव फुले को जीत का विश्वास

पुरे उत्तर नागपुर में गूंजेगी बासुरी की धुन -रमेश बाबूराव फुले

by Maha News 7
0 comment
Ramesh Phule

नागपुर :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०२४ (Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024) का चुनावी प्रचार परवान चढ़ रहा है. जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है वैसे- वैसे महाराष्ट्र में तमाम पार्टियों की रैलिया, सभाए, पत्रपरिषद आयोजित हो रही है. और जन-जन तक पहुंच कर अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है. उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो यहा से निर्दलीय उमीदवार रमेश बाबूराव फुले को अपनी जीत पर पूरा विश्वास है.समाजसेवा और जनता से जुड़ाव , तथा विकास को मुद्दा बनाकर वे इस चुनाव में लड़ रहे है,इस लिए वे जनता के बिच जाकर उन्हें अपना चुनावी एजेंडा समझा रहे है. तथा उत्तर नागपुर की जनता का आशीर्वाद चुनावी रैली के माध्यम से प्राप्त कर रहे है. जिन्हे भरी प्रतिसाद भी जनता की ओर से मिल रहा है.महा न्यूज़ ७ से बात करते हुए रमेश बाबूराव फुले इन्होने उत्तर नागपुर से सिटिंग विधायक नितिन राउत पर टिप्पणी की और विकास की नै परिभाषा बताई.बता दे की निर्दलीय उमीदवार रमेश बाबूराव फुले इनका चुनाव चिन्ह बासुरी है.

You may also like