मेलघाट :- विधानसभा चुनावी संग्राम में लगातार दूसरी मर्तबा प्रहार पार्टी से मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे राजकुमार पटेल इनका प्रचार दिन पर दिन जोर पकड़ रहा है. चुनावी प्रचार का बल्ला तेज गति के चलने की वजह से राजकुमार पटेल इनकी लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है. दुर्गम व अतिदुर्गम गांव में राजकुमार पटेल अपनी तूफानी गति से दौरा कर रहे हैं. उनके प्रचार हेतु प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू इन्होंने भी प्रचार पर जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस विधानसभा चुनावी नतीजे के बाद पंधरा से बिस विधायक प्रहार जनशक्ती पक्ष के विधानसभा पहुंचने के लिए प्रहार के कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है. प्रहार पक्ष के इस रफ्तार भरे प्रचार की वजह से विरोधियों में काफी मायूसी छाई हुई दिख रही है.
- जुनैद अहेमद परतवाडा मेलघाट