Home » रेल्वे सफाई कर्मचारियो के पेट पर मारी रेल्वे के ठेकेदार ने लात

रेल्वे सफाई कर्मचारियो के पेट पर मारी रेल्वे के ठेकेदार ने लात

by Maha News 7
0 comment

जहा एक तरफ महाराष्ट्र सरकार लडकियो और महिलाओ के सम्मान मे लाडकी बहन योजना जैसी सौगाते महिलाओ को दे रही है वही दुसरी ओर महाराष्ट्र की उपराजधानी कहे जाने वाले नागपुर शहर मे रेल महकमे मे ठेका पद्धती मे काम करने वाली महिलाओ को काम से निकाला गया है जिसको लेकर महिलाए बेबस और असहाय नजर आ रही है भारतीय रेल आपकी सेवा मे तत्पर ये स्लोगन भारतीय रेल्वे का जहा ठेका पद्धती मे काम करने वाली करिब २० महिलाओ को काम से बिना नोटीस निकाल दिया गया..आपकी टीवी स्क्रिन मे दिख रही ये महिलाए नागपुर रेल्वे स्टेशन मे पिछले १५ सालो से सफाई कामगार के पदो पर कार्यरत है

अपने कार्य के दौरान इन्होने नागपुर रेल्वे स्टेशन मे पसरी गंदगी हटाने से लेकर अपनी जान की परवाह करे बिना रेल्वे पटरियो की सफाई की वो इसलिए की इनकी जिंदगी इनका घर परिवार दो वक्त की रोटी खा सके लेकिन आज जो रेल महकमे मे ठेकेदार आए है वे इन्हे काम पर वापस नही रख रहे ऐसे मे रेल महकमे के साथ साथ ठेकेदारो ने भी चुप्पी साध रखी है अब नौकरी से निकाले जाने के बाद इन कर्मचारियो ने अपने मन की वेदना और मन की पिढा महा न्युज से सांझा की और इन कर्मचारियो मे मांग की की इन्हे दुबारा काम पर लिया जाए…..

You may also like