नागपुर : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और कहा कि राहुल गांधी का विपक्ष के नेता के रूप में होना भारत के लिए एक अभिशाप है। आज नागपुर दौरे पर आये किरेन रिजिजू ने संवाददाता सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर चर्चा की. खासतौर पर लोकसभा चुनाव में विरोधियों द्वारा संविधान बचाव का जो नैरेटिव सेट किया गया था उस पर उन्होंने कॉंग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में विरोधियों द्वारा मोदी सरकार संविधान रद्द करने का अपप्रचार किये जाने की संभावना को देखते हुए अब भाजपा भी कड़ा जवाब देना चाहती है. इसी कड़ी में बुद्धिस्ट समाज में जागरूकता लाने के लिए रिजिजू खुद मैदान में उतरे है. आज नागपुर में उनके उपस्थिति में बुद्धिस्ट समाज की सभा होने वाली है. सभा के पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने न तो संविधान पढ़ा है, न ही उन्होंने इसकी भावना को समझा है. ऐसे व्यक्ति के लिए ‘संविधान’ शब्द बोलना भी अपमान है। मेरा मानना है कि उनके जैसे व्यक्ति के लिए संविधान को छूना भी अनुचित है. लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस द्वारा संविधान के बारे में झूठी जानकारी देने से महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. जिसके बाद विधानसभा चुनाव में भी इस तरह का झटका न बैठे इसलिए भाजपा समाज के लोगों को जागृति कर रही है. बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े हर धरोहर के पास संविधान भवन बनाने का निर्णय लिया गया है, ऐसी जानकारी भी उन्होंने दी. इस संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, प्रदेश प्रवक्ता चंदन गोस्वामी उपस्थित थे.
महा 7 न्यूज़ के लिए विजय गावंडे की ब्यूरो रिपोर्ट