नागपुर :- आज के दौर में बच्चो में कैवेटिज और दातो से सम्बंधिरत बीमारियों में खासा इजाफा हुआ है. जिससे बक्कझो समेत सभी अभिभावक परेशान है. लेकिन अब और नहीं. क्योकि अब पूर्वा डेंटल क्लिनिक आपके बच्चो के दातो का ख्याल रखेगा. जी हां पूर्वा पेडियाट्रिक डेंटिस्ट्री नए और आधुनिक तरीकेसे आधुनिक मशीनरीज के सहायता से इलाज कर बच्चो में होने वाली दातो की बीमारी का जड़ से और उचित इलाज करेंगे.जिसके सन्दर्भ में पूर्वा पेडियाट्रिक डेंटिस्ट्री की डॉ पूर्वा खनपुरकर बाकरे इन्होने खुद जानकारी दी.
बच्चो के दांतो का अब पूर्वा डेंटल क्लिनिक रखेगा ध्यान
आधुनिक मशीनरीज से होगा उचित व जड़ से इलाज
previous post