Home » दक्षिण-पश्चिम नागपुर में PPI (D) की जनसंवाद यात्रा

दक्षिण-पश्चिम नागपुर में PPI (D) की जनसंवाद यात्रा

पुराणे लोगो की छुट्टी होंगी, पहले नंबर पे सिट्टी होगी…।

by Maha News 7
0 comment
Opul Tamgadge

नागपुर:-महारष्ट्र विधानसभा चुनाव २०२४ का चुनावी प्रचार परवान चढ़ रहा है. जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है वैसे- वैसे महाराष्ट्र में तमाम पार्टियों की रैलिया, सभाए, पत्रपरिषद आयोजित हो रही है. और जन-जन तक पहुंच कर अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है. दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो यहा से पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के अधिकृत उमेदवार ओपुल तामगाडगे अपने सिट्टी इस चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे है. जिस लिए वे लगातार जनसंवाद यात्रा के माध्यम से जनता के बिच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।

You may also like