नागपुर :- कपिल नगर थाना क्षेत्र में ओयो होटल में चल रहे देह व्यवसाय का पुलिस की क्राइम ब्रांच सामाजिक सुरक्षा विभाग ने भंडाफोड़ किया। छापामार करवाई के दौरान पुलिस ने २ पीड़ित युवतियों को बचाया। इस करवाई के दौरान एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। कपिल नगर पुलिस ठाणे के अपोसिट स्थित ओयो के होटल पैराडाइज में देह व्यवसाय करवाए जाने की जानकारी सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर पुलिस ने सौदा पक्का किया। और खबर सही पाए जाने के बाद छापामार करवाई कर दोनों पीड़ित युवतियों को रेस्क्यू कर लिया। इन दोनों ही पीड़ित युवतियों को देह व्यवसाय के लिए पैसो का लालच देकर दूसरे राज्यों से बुलाया गया था। हालांकि देर रात तक इस करवाई के बाद कुछ देर के लिए हंगामा मच गया था। जिसके बाद यह मामला कपिल नगर पुलिस ठाणे में पहुंचा।
- रिपोर्टर – रिंकू पानतावणे
यह समाचार भी पढे : पूजा ट्रांसपोर्ट ऑफिस में एक पार्सल में मिला 2. 790 KG गांजा