Home » मुंबई लाइन की गाड़ियों की लेट-लतीफी से यात्री हो रहे परेशान

मुंबई लाइन की गाड़ियों की लेट-लतीफी से यात्री हो रहे परेशान

सुबह से परेशान यात्री

by Maha News 7
0 comment
Mumbai Rail Line

नागपुर :- सोमवार की सुबह से नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हाल बुरा रहा। कसारा में मेजर ब्लॉक के कारण मुंबई लाइन की गाड़ियां नागपुर स्टेशन पर घंटों लेट पहुंची। ऐसे में इनके इंतजार में यात्री दिनभर परेशान रहे, यही नहीं मुंबई लाइन से नागपुर की ओर आनेवाले यात्री भी इन गाड़ियों की लेट लतीफी में सही समय पर नागपुर नहीं पहुंच सके। जिसके कारण इनके कई काम प्रभावित होते रहे।

You may also like