- 1 लाख का माल बरामद, महिला आरोपी की तलाश जारी
नागपूर :- मंदिर में दान पति को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले , वहां चोरी में भी संलिप्त पाए गए १ कुख्यात चोर को यूनिट ३ की टीम ने पकड़ लिया. जिसके पास से कुल १ लाख का चोरी का माल बरमाद किया गया. जिसका नाम इरफ़ान अंसारी शमशाद अंसारी बताया गया जो अपनी एक महिला साथी के साथ इन चोरी की घटंनाओ को अंजाम देते थे. महिला आरोपी फ़िलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. यह दोनों आरोपी पहले इलाके की रेकी करते थे बाद में चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जिनकी सीसीटीवी के माध्यम से पहचान की गयी. आगे की पुलिस जाँच कर रही है.