नागपुर:- भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता के पुत्र की कार से रविवार देर रात भयानक हादसा हुआ. कार चालक ने रामदासपेठ परिसर में कोहराम मचा दिया. 3 वाहनों को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया. इस घटना से कुछ समय के लिए रामदासपेठ परिसर में दहशत का माहौल बन गया.
सीताबर्डी पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों में खामला निवासी अर्जुन हावरे (27) और मनीषनगर निवासी रोनित अजय चित्तमवार (27) का समावेश हैं. धंतोली निवासी जितेंद्र शिवाजी सोनकांबले (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस का दावा है कि भाजपा नेता के बेटे के नाम पर यह लग्जरी कार रजिस्टर्ड है लेकिन कार अर्जुन चला रहा था. अर्जुन अभियंता है और सरकारी ठेकेदार है. रोनित का ट्रान्सफॉर्मर का व्यवसाय है. जानकारी के अनुसार अर्जुन, रोनित और 2 भाजपा नेताओं के बेटे रविवार की रात धरमपेठ स्थित लाहोरी बार में गए थे.
वहां से भोजन करने के बाद रात 12.45 बजे के दौरान तीनों कार क्र. एमएच-40/सीवाई-4040 पर निकले. रामदासपेठ में सेंट्रल बाजार रोड पर एक दोपहिया सवार को टक्कर मारी. दोपहिया सवार वहीं गिर गया और गाड़ी दूर तक घसीटते गई. इसके बाद सेंटर प्वाइंट होटल के समीप कार ने जितेंद्र के चौपहिया वाहन क्र. एमएच- 31/ईके-3939 को पीछे से टक्कर मारी. जोरदार आवाज हुई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. अर्जुन ने यहां भी वाहन नहीं रोका और मौके से फरार होते समय कार क्र. एमएच-49/जेड-8637 को टक्कर मारते हुए पंचशील चौक की ओर भाग निकले.
कोराडी की ओर जाते समय अर्जुन ने मानकापुर टी-प्वाइंट पर एक कार को टक्कर मार दी. इस कार में 3 लोग सवार थे. तीनों ने उनका पीछा किया और मानकापुर पुल के समीप उन्हें रोक दिया. इसी दौरान भाजपा नेता पुत्र वहां से भाग निकले. अर्जुन और रोनित को तीनों युवकों ने पकड़ लिया. उन्हें कार में ले बैठाकर अपने साथ टिमकी ले गए.
वहां दोनों के साथ जमकर मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सिताबर्डी पुलिस रामदासपेठ पहुची अब इस मामले मे हैरानी की बात ये है की इस घटना का सीसीटीवी टीवी चैनलो मे प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत मे आई आपको बता दे इससे पहले भी कोराडी मे एक गैस एजंसी के मामले मे भाजपा के बडे नेताओ के दबाव के कारण पुलिस मामला दर्ज करने से कतराती रही लेकिन जब काँग्रेसी महिला नेता ने मोर्चा निकाला तब जाकर मामला दर्ज किया गया बहरहाल देखना ये होगा की इस मामले मे सिताबर्डी पुलिस सडक पर तेहरान मचाने वालो पर क्या कारवाई करेगी