नागपूर :- आदिवासी समाज को प्रेरणा देने वाले क्रांतिवीर बिरसा मुंडा की १४९ जयंती अवसर पर बिरसा मुंडा यूथ फोर्स की और से आदिवासी नगर,बोरगांव से भव्य महारैली निकाली गई। क्रांतिवीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। रैली की शुरुवात नागपुर जिल्हा कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गई. हजारों संख्या में आदिवासी बंधुओं ने रैली में पीला दुपट्टा पहनकर जय सेवा की घोषणा करते हुए भव्य महारैली में बिरसा मुंडा ,गोंड राजे बख्त बुलंद शाह , राणी दुर्गावती , विर बाबुराव शेडमाके,संग्राम शाह, डॉ.बाबा साहब अम्बेडकर, भीमलपेन,पहांदी पारी कुपार लिंगो आदि झाँकिया का समावेश रहा। भव्य महारैली आदिवासी नगर,बोरगांव से गिट्टीखदान,कुतुबशाहनगर, मंजिदाना कॉलोनी, केटी नगर , फ्रेंड्स कॉलोनी होते हुये आदिवासी नगर,बोरगांव में समापन के पश्चात महाप्रसाद का किया गया।
इस अवसर पर विधायक विकास ठाकरे ,सुधाकर कोहले ,नरेंद्र जिचकार ,नरेश बरडे ,विनोद मसराम ,दिपक वानखेड़े तुलसी मसराम ,भैया चौबे ,संदीप जाधव ,प्रमोद ठाकुर , रुषि कारोंडे प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिरसा मुंडा युथ फोर्स के दुर्गेश कौरती , सुनेश कुलमेथे , लहु सड़माके,बंटी मडावी , प्रफुल कुलमेथे , शुभम उइके , रैमो कुलमेथे , कुंदन सड़माके , गणराज कुलमेथे , प्रफुल धुर्वे ,कुणाल सडमाके, विवेक कुळमेथे,नेहाल वरखडे , देवा कुलमेथे आदि ने प्रयास किये।