नागपूर :- नशे का शौक पूरा करने के लिए किशोरवयीन का उसके ही तीन मित्रों ने ही अपहरण किया। सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी पिटाई की और अर्ध नग्न अवस्था में उसका वीडियो बनाया। फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे फिरौती वसूली गई । बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गुरफ्तार कुया गया है। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया था, जबकि किशोरवयीन को चेतावनी देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।नरेंद्र नगर निवासी अपहृत 17 वर्षीय किशोर 12वीं में अध्ययनरत है। उसके पिता महानगरपालिका से सेवानिवृत्त हैं। शनिवार व रविवार की दरमियानी रात में वह बस्ती में ही दुर्गा उत्सव निमित्त आयोजित गरबा देखने गया था। उस दौरान उसके पुराने मित्र हर्षल राजेश शाहू (19) बालकृष्ण नगर, प्रयाग रवींद्र मेश्राम (19) मृद्रा नगर और एक किशोरवयीन ने नशे का शौक पूरा करने के लिए कार (क्र. एमएच 31 सीपी 7811) से उसका अपहरण किया और उसे शंकर नगर की तरफ पंडित हवेली नामक सुनसान स्थान पर ले गए।वहां उससे रुपए की मांग की। रुपए देने से इनकार किया तो लात-घूंसों से उसकी पिटाई की। उसके बाद अर्धनग्न अवस्था में उसका वीडियो बनाया और साेशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी। डरे-सहमे अपहृत किशोर से आरोपियों ने नकद तीन हजार रुपए लिए। आरोपी और रुपए की मांग कर रहे थे। तब अपहृत ने अपने मित्र को फोन किया और आरोपियों में से एक के खाते में दो हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। इस तरह से आरोपियों ने मित्र का ही अपहरण कर नशे के लिए उससे कुल पांच हजार रुपए की फिरौती वसूल ली। घटना के बारे में किसी और को बताने पर उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस कांड के बाद उन्होंने उसे नरेंद्र नगर के ही दमकल कार्यालय के पास छोड़ दिया। घर पहुंचने पर उसने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज कर घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को दबोच लिया गया। घटना में इस्तेमाल की गई कार आरोपी हर्षल से जब्त की गई है। उसके पिता की मानेवाड़ा में होटल है। हर्षल, प्रयाग और उनका किशोरवयीन साथी अध्ययनरत है।अपहृत युवक की आरोपियों से इंस्टाग्राम के जरिए मित्रता हुई थी। करीब एक वर्ष पहले किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ था, तब से अपहृत ने आरोपियों के साथ रहना और बात करना बंद कर दिया था।