Home » कलमना पुलिस ने किया 23 हजार का 1 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

कलमना पुलिस ने किया 23 हजार का 1 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

गांजा की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

by Maha News 7
0 comment
Kalamna police seized ganja

नागपुर :- आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा किये जा रहे पेट्रोलिंग के दौरान कलमना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई. १ किलो २९३ ग्राम गांजा कुल कीमत २३ हजार का माल पुलिस ने शेख चाँद वल्द शेख इस्माइल नमक आरोपी से बिक्री के हिसाब से रखते हुए पाया गया और करवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच कर रही है.

You may also like