Home » मेलघाट विधानसभा चुनाव में ज्योति सोलंके अपक्ष उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में

मेलघाट विधानसभा चुनाव में ज्योति सोलंके अपक्ष उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में

मेलघाट को नया बनाने का उनका एजेंडा

by Maha News 7
0 comment
Jyoti Solanke

मेलघाट :- मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में ज्योति सोलंके इन्होंने अपनी उम्मीदवारी अपक्ष के तौर पर रखी है हमेशा आदिवासी बहुल क्षेत्र से पहचाने जाने वाले मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की सेवा में उन्होंने अपना कार्य किया है ‌ भाजपा के महिला पदाधिकारी के रूप में ‌ उन्होंने सक्षम तौर पर मेलघाट में अपनी जन सेवा की परंतु इस चुनावी मैदान में ज्योति सोलन के इन्होंने पक्ष के रूप में अपना नामांकन पर्चा भरा है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सक्षम , समृद्ध और कुपोषित मुक्त मेलघाट को नया बनाने का उनका एजेंडा रहेगा ऐसा मत उन्होंने व्यक्ति किया

  • जुनैद अहेमद परतवाडा मेलघाट

You may also like