Home » 23 नवंबर को स्पष्ट होगा महाराष्ट्र में किसकी होगी सरकार

23 नवंबर को स्पष्ट होगा महाराष्ट्र में किसकी होगी सरकार

by Maha News 7
0 comment
Maharashtra Vidhansabha

मुंबई :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Mahartashtra Vidhansabha Election) का आज आगाज हुआ. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर को संवाददाता सम्मेलन लेते हुए महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की. निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गए तारीख के अनुसार महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया होगी तथा मतदान की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में प्रथम चरण में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा. त्योहारी सीजन में चुनाव की घोषणा नहीं होती. इस साल दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है. ऐसे में दिवाली के बाद 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई. महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग ने जारी किये तारीखों के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन की तारीख 22 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके बाद 30 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों के आवेदन की जांच की जाएगी. चुनाव आयुक्त ने बताया कि उम्मीदवार 4 नवंबर 2024 तक अपना नामांकन फॉर्म वापस ले सकेंगे. चुनाव कार्यक्रम 25 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) ने मिलकर लड़ा था. कांग्रेस और एनसीपी का भी गठबंधन था. लेकिन इस साल तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद 54 सीटों के साथ एनसीपी तीसरे स्थान पर और 44 विधायकों के साथ कांग्रेस चौथे स्थान पर रही थी.

यह समाचार भी पढे : विधान परिषद की 12 में से 7 सीटों पर विधायकों की उमेदवारी तय, पांच सीटें बचीं? अजित पवार ने कहा…

You may also like