बबेरू :- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की तहसील बबेरू के मरका थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम कुमेडा में दुर्जन पासवान के मासूम बच्चों के एनम संगीता अवस्थी के द्वारा टीकाकरण के बाद मासूम बच्चे की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। यह आरोप मासूम बच्चे के माता-पिता ने लगाया है।
पीडिता का आरोप है की 13 नवंबर दिन बुधवार समय लगभग 1:00 बजे हमारे मना करने के बावजूद भी एनम संगीता अवस्थी ने हमारे दो माह के मासूम बच्चे को दो तरह की दवा पिलाते हुए तीन इंजेक्शन लगाने से बच्चे की तबीयत बिगडने लगी और बालक दिन भर रोता रहा। रात्रि लगभग 11:00 बजे हमारे बच्चों की मौत हो गई । बिलखतीत हुई बालक की मां ने बताया। कि बालक कमजोर है अक्सर बीमारी से परेशान रहता है। मगर एनम के मनमानी रवैया से मेरे बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मरका थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्डम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया।