Home » निर्दलीय उम्मीदवार देवांगना गाडवे ने गांव गांव जाकर प्रचार.

निर्दलीय उम्मीदवार देवांगना गाडवे ने गांव गांव जाकर प्रचार.

"जनता का आशीर्वाद मिला तो हम निःस्वार्थ काम करेंगे-देवांगना गाडवे

by Maha News 7
0 comment
Devangana Gadway

भंडारा:-भंडारा विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय महिला उम्मीदवार देवांगना विजय गाढवे ने अपने जोशीले प्रचार की शुरुआत 25 गाँवों से की है। प्रचार के दौरान वे क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जाकर नागरिकों की समस्याओं को समझ रही हैं और उनसे चर्चा कर रही हैं। उनकी विशेष रुचि शिक्षा, बेरोजगारी, शुद्ध पेयजल, और डिजिटल स्कूल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है।
देवांगना गाढवे मतदाताओं के सामने एक सशक्त विकल्प के रूप में अपनी छवि प्रस्तुत करते हुए कहती हैं, “जनता का आशीर्वाद मिला तो हम उनके हित के लिए निःस्वार्थ काम करेंगे।” उनके इस सक्रिय प्रचार अभियान ने मतदाताओं में विशेष रुचि उत्पन्न कर दी है, और वे हर मतदाता तक पहुँचकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही हैं।

  • रिपोटर :क्रिष्णा बावनकूळे भंडारा महाराष्ट्र

You may also like