Home » क्या नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा?

क्या नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा?

खुद साफ की तस्वीर

by admin
0 comment

नागपुर :- महाराष्ट्र में आये विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले के पद से इस्तीफे की खबरों पर खुद अब पटोले ने सफ़ाई दी है.

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने साफ किया कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. दरअसल, मीडिया में उनके इस्तीफे की खबर फैल गई. इस पर उन्होंने तस्वीर साफ कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है.

नाना पटोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने पहुंचे थे. मीडिया ने उनसे जब इस्तीफे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मैं तो अभी अध्यक्ष जी से मिलने जा रहा हूं, मैंने तो कोई इस्तीफा दिया ही नहीं है. किसने बताया आपको?”नाना पटोले सकोली सीट से चुनाव जीते हैं. हालांकि उनकी जीत का अंतर बेहद ही कम रहा. मात्र 208 वोटों से उन्हें कामयाबी हासिल हुई. पटोले को कुल 96795 वोट मिले. बीजेपी के अविनाश ब्राह्मणकर 96587 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

You may also like