Home » चोरी के चार प्रकरणों का पर्दाफाश, नाबालिगों की मदद से चला रहा था गिरोह

चोरी के चार प्रकरणों का पर्दाफाश, नाबालिगों की मदद से चला रहा था गिरोह

चार नाबालिगों को सुधारगृह भेजा

by Maha News 7
0 comment
Ambazari Police

नागपूर :- पान ठेला व वाहन चोरी के चार प्रकरणों का पर्दाफाश हो गया है। घटित प्रकरण से आरोपी नाबालिगों की मदद से चोर गिरोह चलाए जाने का खुलासा हुआ है। अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया । जहां से आरोपी को जेल तथा उसके साथियों को सुधारगृह में भेज दिया गया है। अमरावती रोड वाड़ी रघुपति नगर निवासी इंद्रपाल रामसिया विश्वकर्मा (50) का फुटाला चौपाटी पर विजय पान पैलेस नाम से पान ठेला है। 19 सितंबर 2024 की रात वह ठेला बंद कर घर गया था। उस दौरान 19 व 20 तारीख की दरमियानी रात में आरोपी अर्नव दिनेश अवनकर( 20) अमरावती बाय पास पांढ़राबोढी निवासी ने अपने चार नाबालिग साथियों की मदद से ताला तोड़कर पान ठेले से सिगरेट पैकेट और नकद 20 हजार रुपए ऐसे कुल 40 हजार रुपए का माल चोरी किया था। इस बीच अर्नव और उसके साथियों को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए अंबाझरी थाने की टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ.

You may also like