नागपुर :- सरेआम चोरी और लूट की वारदात की एक खबर सामने आयी है. महल परिसर में एक शख्स से ५००० की मांग करने और शख्स द्वारा नकारने पर मारपीट कर लूट की वारदात को २ अज्ञात २ आरोपियों ने अंजाम दिया। और शख्स के हाथ में से ऐसी बैग कुल कीमत १५००० का माल लेकर फरार हुए. मामला डार्क किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
यह समाचार भी पढे : रिटायर्ड नायब तहसीलदार हुए आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार