अंबाझरी:-बीते ३ साल से युवती से प्रेमसबंध के चलते युवक शारीरिक शोषण कर रहा था मात्र जब युवानी ने शादी की बात कही तब युवक शादी के लिए मुकर गया.जिसके बाद युवती द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. और उसे न्यायलय में पेश किया गया. आरोपी का नाम अभिशेख शोभालाल लोनारे बताया गया, आगे की जांच जारी है.