Home » 3 साल से प्रेम का झांसा देकर युवती से कर रहा था अत्याचार

3 साल से प्रेम का झांसा देकर युवती से कर रहा था अत्याचार

शादी की बात पर मुकर गया युवक, मामला दर्ज ,अरेस्ट

by Maha News 7
0 comment
ambazari news

अंबाझरी:-बीते ३ साल से युवती से प्रेमसबंध के चलते युवक शारीरिक शोषण कर रहा था मात्र जब युवानी ने शादी की बात कही तब युवक शादी के लिए मुकर गया.जिसके बाद युवती द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. और उसे न्यायलय में पेश किया गया. आरोपी का नाम अभिशेख शोभालाल लोनारे बताया गया, आगे की जांच जारी है.

 

You may also like