सावनेर :- असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रुपमे मनाये जानेवाले दहशरा “विजयादशमी” का उत्सव पुरी श्रध्दाके साथ मनाया गया. सुनील केदार मित्र परिवार तथा सावनेर कळमेश्वर विधानसभा अध्यक्ष राजेश खंगारे व्दारा नगर परिषद हायस्कूल के ग्राऊंडमे आयोजित भव्य “रावण दहन” अध्यक्ष क्षेत्रके विधायक तथा राज्यके पुर्व पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनीलबाबू केदार के हाथो संपन्न हुआँ.इस अवसरपर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत पांडे,शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,पुर्व नगरसेवक निलेश पटे,लक्ष्मीकांत दिवटे,तेजसींग सावजी, शफीक सैय्यद, डोमासाव सावजी, व्यापारी संघ के पुर्व अध्यक्ष विनोद जैन,युवा समाजसेवी मनोज बसवार,किशोर गुर्हारीकर, आदीके प्रमुख उपस्थितीमे संपन्न हुआँ.
संस्कृतीके प्रतीक करिब 51 फुट उचे भव्य रावण दहन को देखने हेतु नगर परिषद ग्राऊंडपर हजारो की भीडने उपस्थित रहकर रावण दहन तथा आतिषबाजी का आनंद लीया.इस आयोजन को पुर्व मंत्री सुनील केदार ने संबोधित करते हुये कहा की.इस नवरात्रीमे हम माँ जगदंबा के नव रुपोकी आराधना आराधना करते और घरोमे माँ बहन बच्चीयोपर अन्याय और अत्याचार करते है. देशमे चारो अराजकता का माहौल बना हुआँ है.एक ओर महिलाओके साथ दुराचारकी घटनाये बढ रही है. इसे रोकना हमारी जवाबदेही है. इस क्षेत्रका जनप्रतिनीधी इस नाते उन्होने नागरीकोसे महिलाओका सन्मान करणेकी विनंती की. वही उनपर विरोधीयो व्दारा उपनपर लगाये जारहे आरोपोका सीरेसे खंडन करते हुये कहा की सत्ताधारीयोको उनकी कुर्सी जानेका डर सताने लगा है. इसलीये ऐसे गलत सलत आरोप लगाकर बहनोको बरगलाकर उनको वोट पानेकी राजनैतिक चाल है. साथ ही उन्होने कहा की जब कभीभी सावने विधानसभा का इतिहास लीखा जायेंगा उसमे सुनील केदार पर महिलाओका अपमान करना, अपने स्वार्थके लीये कीसीको धोका देना, विश्वासघात तथा गद्दारी करने का इल्जाम नही होगा. एक जमीनी नेताके रुपमे अपने कार्यकर्ताओ तथा ग्रामीण जनताके सुखःदुखमे हमेशा साथ रहनेवाले नेताके रुपमे मेरी पहचान लीखी होगी ऐसा विश्वास ईस अवसर पर व्यक्त कीया .
इस अवसरपर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.भगत,मार्क साखरपेकर, साहेबराव विरखरे,राजुभाऊ देशमुख, पत्रकार दिपक कटारे,सादिक शेख,युवा समाजसेवी अश्वीन करोकार, चंदु कामदार, श्रीजय देशमुख, शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप घटे प्रमुख रुपसे उपस्थित थे वही भव्य आतिषबाजीने उपस्थितोका घंटोतक मनोरंजन कीया. आयोजन का संचालन किशोर ढुंढेले ने तो आभार सावनेर कलमेश्वर विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजेश खंगारे ने माना
आयोजन के सफलतार्थ राजेश खंगारे,शैलेश हजारी, घनश्याम तुर्के मोहीत बारसकर, राहुल ढ़ोंगड़े, मनीष विश्वकर्मा,गोलु दहीहांडे, स्वपनिल महाजन, सचीन मोहतकर, अजय महाजन मुकेश इंगोले, धनंजय वानखेड़े,निखिल जामदार, मनीष रुशिया,सचीन गजभिये,पिंटू बघारे, अजय पटेल,रितेश कापसे,रूपेश कमाले,मनोज बावने आदीने परिश्रम लीया