Home » डॉ.जीशान हुसैन ने फैसला गलत लिया –  हाजी सज्जाद हुसैन 

डॉ.जीशान हुसैन ने फैसला गलत लिया –  हाजी सज्जाद हुसैन 

नाराजगी जताते हुए डॉ. जीशान हुसैन वंचित से जुड़ गए

by Maha News 7
0 comment
Haji Sajjad Hussain

अकोला :- साजिद खान पठान की कांग्रेस से टिकट घोषित  होने के बाद पूर्व कांग्रेस नगर सेवक डॉक्टर जीशान हुसैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए वंचित का दामन थाम लिया है। लेकिन डॉ जीशान के इस फैसले से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता हाजी सज्जाद हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर जीशान हुसैन ने यह फैसला गलत तरीके से लिया है। उन्हें महाविकास अगाडी को जीतने के लिए साजिद पठान को सहयोग करना चाहिए था।

  • अकोला प्रेस रिपोर्टर गुलाम मोहसीन

You may also like