Home » श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दीपावली मिलन समारोह संपन्न 

श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दीपावली मिलन समारोह संपन्न 

दाभा क्षेत्र में हुए समारोह में वृंदा ताई ठाकरे की उपस्थिति

by admin
0 comment
Diwali Milan ceremony

नागपुर :-  आज चुनावी प्रचार के माहौल में दाभा नागपुर क्षेत्र श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की अध्यक्ष  मंजूषा मंगल सिंह राठोर उनके भाई  वीरेन्द्र सिंह बैंस उनकी पत्नी सविता सिंह बैंस और अरुण सिंह चौहान उनकी पत्नी तनुजा सिंह  चौहान के आयोजकता में  दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वृंदा ताई ठाकरे  की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । जिनके स्वागत में लगभग ४०० महिला एवं पुरुष एकत्रित होकर स्वागत समारोह संपन्न हुआ ,और सभी लोग विकास ठाकरे को पूर्ण बहुमत से पंजा पर मुहर लगाकर जीताने का वादा किया।

You may also like