- पूर्व विधायक नितिन राऊत ने दी मंडल को भेट, लिया माता का दर्शन
नागपूर:- बेलीशॉप कॉटन शारदा माता उत्सव मंडल द्वारा मोतीबाग रेलवे कॉलनी मे शारदा माता की स्थापना की गई है और माता के पूजा अर्चना में और सेवा में सभी रेलवे कॉलनी के पूर्व और स्थायी भक्तगण लगे हुए है. बता दे की शारदा माता उत्सव की यह परंपरा ५३ सालो से चल आ रही है. शारदा माता उत्सव को एक मेले का स्वरूप आ गया है और यहा पर बद्रीनाथ की तर्ज पर थीम राखी गई है जो सभी के आकर्षण का केंद्र बानी हुई है. पूर्व ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने यहां पर भेट देकर माता के दर्शन व् आशीर्वाद लिए. खास बात यह है की १० दिवसीय इस आयोजन में आनद मेलावा. बच्चो के लिए झूले, विभिन्न एक्टिविटीज़ राखी गई, ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन ,संगीत कुर्सी , रंगोली प्रतियोगिता आदि का योजन किया गया. जिसमे बच्चो से लेकर सभी ने बड़ा सहभाग लिया. मराठी लोकंनृत्य लावणी का भी आयोजन यहां किया गया. साथ ही भव्य महाप्रसाद का सभी भक्तगणों ले लाभ लिया.