नागपुर :- महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्य मंत्री और दक्षिण-पश्चिम नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार देवेंद्र फडणवीस द्वारा आज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत नागपुर शहर के हिंगना नाका स्तिथ पेट्रोल पंप से की गई| प्रचार रैली हिंगना नका,त्रिमूर्ति नगर, सुभाश नगर, बजाज नगर, खामला होते हुए वर्धा रोड पर पहुंची, जहा रैली का आज के लिए समापन किया गया| देवेंद्र फडणवीस इन्हें प्रचार रैली के दौरान जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ व लोगो ने सड़क की दोनों तरफ खड़े होकर अपने नेता का स्वागत पूरे गर्म जोशी के साथ किया|
दक्षिण पश्चिम नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार है देवेंद्र फडणवीस
आज फडणवीस ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत हिंगना नाका परिसर से की
previous post