- काँग्रेस नेते गिरीश पांडव इनके सहकारी है सुभाष नानवटकर
नागपुर :- एक ओर जहा ता १५ अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान और आदर्श आचार सहित लागु हो रही थी वही दूसरी ओर शहर में एक राजनैतिक कार्यकर्त्ता पर जानलेवा हमले से खलबली मच गयी. कांग्रेस के सुभाष नानवटकर पर २ आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. बता दे की सुभाष नानवटकर काँग्रेस नेते गिरीश पांडव इनके सहकारी है. और इस प्रकार के हमसे से कई सवाल खड़े हो रहे है. किन कारन से यह जानलेवा हमला किया गया इसकी जांच पुलिस कर रही है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है.