Home » बेस स्कुल मे साइबर सेंस कार्यशाला का आयोजन

बेस स्कुल मे साइबर सेंस कार्यशाला का आयोजन

अभिभावकों में साइबर सेंस विकसित करने का उद्देश्य

by admin
0 comment
Cyber ​​Sense Workshop

नागपूर :- नागपूर में कोराडी रोड स्थित बेस स्कूल में अभिभावकों में साइबर सेंस विकसित करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें नागपूर के जाने-माने मनोवैज्ञानिक डॉ. राकेश कृपलानी ने श्रोताओं का मार्गदर्शन किया । उन्होंने अभिभावकों को बताया कि वर्तमान में बच्चों को संभालने मे किन चुनौतियो का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें सावधानी और आत्म-अनुशासन के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों को मोबाइल के उपयोग के नियम बनाने के लिए मार्गदर्शन किया ।बेस स्कूल ने छात्रो अभिभावको और शिक्षकों के लिए एक वर्ष पहले कार्यक्रम के लिए सी.आई.आई.पी.एस के साथ सहयोग किया है।स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री गौरी जाधव मॅडम ने अपने परिचयात्मक भाषण में अभिभावकों से आग्रह किया कि वे साइबर दुनिया में हो रहे तकनीकी विकास से अवगत रहे । स्कूल के निर्देशक श्री. दिनेश गौर सर ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि स्कूल ने अभिभावकों, छात्रो और शिक्षकों को चुनौती पूर्ण परिदृश्य से अवगत कराने के लिए इस तरह के विचार – विमर्श की एक श्रृंखला आयोजित की है।श्रीमति तेजस्विनी रोकडे ने कार्यक्रम का संचालन किया और सुश्री शेजल तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया ।

You may also like