नागपुर :- अजनी पुलिस ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान अपराधियों की गैंग को डकैती की तैयारी में दबोचा. 1 आरोपी भाग निकला लेकिन 4 पुलिस के हाथ लग गए. तलाशी में आरोपियों के पास हथियार बरामद हुए, पकड़े गए आरोपियों में बसंतनगर, बाबुलखेड़ा निवासी प्रशिल उर्फ मोनू जाधव, ललित रेवतकर जयभीमनगर निवासी रोहित भगत और निरंजननगर, बेलतरोड़ी निवासी आकाश शेवारे का समावेश हैं. रात 2 बजे के दौरान पुलिस दस्ता अजनी रेलवे क्वार्टर परिसर में गश्त कर रहा था. निक्षू चौक के पास पुलिस को उपरोक्त आरोपी अंधेरे में संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिया. घेराबंदी करके पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा.