Home » Gondia : गोंदिया में लाखों का चूना लगाकर फरार हो जाते है दंपति

Gondia : गोंदिया में लाखों का चूना लगाकर फरार हो जाते है दंपति

भोले-भाले लोगों को लेते हैं झासे में

by Maha News 7
0 comment
Fraud

गोंदिया : गोंदिया शहर के कटंगी ग्राम का रहने वाला देवेंद्र रामदास गोखे जो भोले भाले लोगों को तरह-तरह की अपनी तकलीफ बताकर उल्लू बनाता है। कभी बीबी बीमार बताकर तो कभी घर बना रहा हू तो कभी मां बिमार है तो कभी कोई नया बहाना बनाकर(लोगो से पैसे लेता है)और कुछ दिनो के लिए गायब हो जाता है नाम देवेंद्र रामदास गोखे उर्फ देवा भाई. मुक्काम पोस्ट कटंगी कला ग्रामपंचायत के पास रहने वाला वह गोंदिया जिल्हे में तरह तरह के लोगो से मिलके चापलूसी बाते करके उनको अपने झासे में फसाता है और उनसे पैसे डूबा के भाग जाता है अभी तक उसने गोंदिया जिले में बहुत से लोगो को शिकार बनाया है चेक और स्टॅम्प पेपर देकर लोगो से पैसे लेता है और लोगो को झासा देकर फरार हो जाता है इस तरीके के व्यक्ती से सावधान रहना जरूरी है आगे की जानकारी हम अपने इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से आपको बताएंगे….

You may also like